पत्थर के नीचे दबा मिला मासूम का शव, बुधवार दोपहर से था गायब

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  ग्वालियर की गिरवाई थाना पुलिस ने अजयपुर की पहाड़ी पर पत्थर के नीचे दबा मासूम का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त हो गई है।  11 साल का मासूम बुधवार दोपहर से घर से गायब था। परिजन तलाश कर रहे थे। लेकिन बच्चे का सुराग नहीं मिल पाने के बाद पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई गई थी।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाकर मामला जाँच में ले लिया है।

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी (SP Amit Sanghi) ने बताया कि गिरवाई थाने में बुधवार शाम को एक रिपोर्ट लिखवाई गई कि एक 11 साल का मासूम घर से गायब है। रिश्तेदारों पड़ोसियों सब जगह परिजनों ने तलाश लिया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल रहा। मासूम की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने भी मासूम लड़के की तलाशी शुरू की।  मासूम की तलाश में गिरवाई  थाने के साथ  क्राइम ब्रांच की टीम भी लगाई गई।

ये भी पढ़ें – Indore : अनलॉक होते ही बढ़ी हत्या की वारदातें, पुलिस के लिए अपराध रोकना बना बड़ी चुनौती

पुलिस बच्चे का पता लगाने में जुटी थी तभी आज गुरूवार को पुलिस को सूचना मिली कि अजयपुर की पहाड़िया पर एक मासूम का शव है।  सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे पत्थर से दबा हुआ बच्चे का शव दिखाई दिया।  फोरेंसिक टीम को बुला लिया गया और बच्चे के शव और घटनास्थल की पड़ताल कर साक्ष्य इकठ्ठा किये गए और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें – शराब से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, कार्यवाही को लेकर पुलिस-आबकारी अमला आमने सामने

एसपी अमित सांघी ने कहा कि घटना स्थल पर साक्ष्य मिले हैं।  घटना बहुत वीभत्स है।  हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं जल्दी ही आरोपी पकड़ा जाएगा।

  ये भी पढ़ें – VIDEO: MP की सुनार नदी में अचानक आई बाढ़, 4 बच्चे फंसे, रेस्क्यू कर बाहर निकाला


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News