खरगोन।
मध्यप्रदेश (madhypradesh) के खरगोन जिले(khargone) में कोरोना वायरस (corona virus)के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। दिनों दिन मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है। अब खरगोन में 8 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव (corona positive)आई है ।कलेक्टर गोपालचन्द डाड(Collector Gopalchand) ने इसकी पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि इसमें इंदौर(indore) से 6 मजदूर कानापुर गांव लौटे थे ओर 2 शहर के है। इसमें एक पुलिस आरक्षक ओर एक अन्य मरीज शामिल है।, ऐसे जिले में मरीजों की संख्या बढकर 89 पर पहुंच गई है। इनमे से 8 कीमौत हो चुकी है ओर 39 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है ।
इससे पहले शनिवार को एक और मरीज की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई थी। ये शहर के डायवर्सन रोड पेट्रोल पम्प के पास का निवासी है। सीएमएचओ डॉ दिव्येश वर्मा ने इसकी पुष्टि की थी, जिसके बाद कलेक्टर गोपालचन्द डाड ने उस एरिया को कन्टेनमेंट करने के आदेश दिए हैं।