किसान आंदोलन: मध्यप्रदेश में यहां बंद का असर, एसपी ने लिया जायजा

Kashish Trivedi
Published on -
किसान आंदोलन

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया| किसानों के लिए बनाए गए केंद्र सरकार के केंद्रीय कृषि बिलों के विरोध में देश भर में आज किये जा रहे बंद का अशोकनगर में भी शुरुआती तौर में काफी असर दिखाई दे रहा। है। पूरा बाजार बंद है। मेडिकल एवं इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़कर पूरा बाजार बंद है।

बन्द समर्थकों ने फिलहाल बंद को लेकर बाजार में किसी तरह का प्रदर्शन तो नहीं किया मगर एक दिन पहले व्यापारियों से किए संपर्क का बाजार बंद पर असर देखा गया है। सुबह सुबह खुलने वाला बाजार पूरी तरह से अभी तक बंद है। अशोकनगर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने बाजार का जायजा लिया है एवं सुरक्षा व्यवस्था की देखी है।

Read More: Farmers Protest: भारत बंद का यहां व्यापक असर, किसानों के साथ सड़क पर आई कांग्रेस

उनका कहना है कि बन्द समर्थकों को किसी तरह की परमिशन तो नहीं दी गई मगर उन्हें समझाइश दी गई है की शांति पूर्ण आयोजन करें। इन्होंने बताया कि बन्द को लेकर किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News