सबसे बड़ा ड्रग कंसाइनमेंट MP पुलिस ने पकड़ा, इंदौर में 70 करोड़ की MDMA ड्रग्स जब्त    

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की चेतावनी को भले ही ड्रग्स माफिया थोड़ा हलके में ले रहा हो लेकिन MP की इंदौर पुलिस ने इतना बड़ा झटका दिया है जिसने ड्रग्स माफिया पर करारी चोट की है।  इंदौर पुलिस ने अभी तक की सबसे बड़ी शायद देश का सबसे बड़ा ड्रग कंसाइनमेंट सीज किया है।  इंदौर पुलिस ने 70 किलो MDMA सिंथेटिक ड्रग बरामद किया है।  पुलिस ने इस ड्रग डीलिंग में शामिल पांच लोगों पकड़ा है। पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत 70 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

एडीजीपी  योगेश देशमुख (ADGP Yogesh Deshmukh) ने बताया कि इंदौर पुलिस (Indore Police)और क्राइम ब्रांच (Crime Branch)ने ऑपरेशन प्रहार (Operation Prahar)के तहत ड्रग माफियाओं (Drugs Mafia)के खिलाफ देश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो प्रदेशों के 5 ड्रग तस्करों सहित कुल 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स पकड़ी है। बरामद ड्रग्स MDMA की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 70 करोड़ रुपये बताई गई है।  तस्करों के कब्जे से  2 चार पहिया वाहनों सहित 13 लाख रुपये नकद भी जब्त किए है।  पुलिस के आला अधिकारियों सहित कुल 14 लोगो की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में मध्यप्रदेश के 3 और  तेलंगाना के 2 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....