लॉ यूनिवर्सिटी के प्रो. मोहंती पर एफआईआर दर्ज, 200 से अधिक छात्राओं के यौन शोषण का आरोप

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आखिरकार महिला पुलिस की काउंसिलिंग के बाद भोपाल की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में यौन शोषण के मामले में दो छात्राओं ने प्रोफेसर तपन मोहंती के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज कराया है। प्रोफेसर तपन मोहंती के खिलाफ महिला थाना पुलिस भोपाल ने दो अलग अलग एफआईआर दर्ज की है। 2 मार्च को छात्राओं ने इस मामलें मे सामने आकर खुलकर बोला था। लेकिन बाद में एफआईआर कराने से छात्रायें पीछे हट गई थी।

यह भी पढे… Asia Cup 2022: एशियन देशों में फिर होगा मुकाबला, ACC ने की क्रिकेट टूर्नामेंट के तारीख की घोषणा

दरअसल भोपाल के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में 2 मार्च को काउंसिल ऑफ सेल्फ की स्टूडेंट्स बार एसोसिएशन के साथ मीटिंग में एक ऐसा खुलासा छात्राओं ने किया जिसे सुनकर सब हैरान रह गए, छात्राओं ने प्रोफेसर मोहंती का नाम लिए बिना उन पर गंभीर आरोप लगाए, हालांकि बाद में छात्र-छात्रायें मुख्यमंत्री शिवराज  सिंह चौहान से मिले और उन्होंने बताया कि प्रोफेसर तपन मोहंती छात्राओं का यौन शोषण करते है, वह छात्राओं को अश्लील मेसेज भेजते है और गलत डिमांड करते है, छात्रों का गुस्सा उस वक़्त और बढ़ गया जब महिला दिवस के दिन प्रोफेसर मोहंती ने महिला सशक्तिकरण पर आर्टिकल लिखा, हालांकि अपने खिलाफ इस तरह से छात्रों के सामने आने के बाद प्रोफेसर मोहंती ने पुलिस में 5 छात्रों के खिलाफ परेशान करने और धमकाने का शिकायती आवेदन दिया, छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की। जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए फौरन इस मामलें में जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए, मुख्यमंत्री ने DGP और पुलिस कमिश्नर भोपाल को मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें… MP : कई विभागों की बड़ी मुश्किल, हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस, 4 सप्ताह में मांगा जवाब

छात्राओं ने बताया कि प्रोफेसर मोहंती लगातार इस तरह की हरकते करते आए है, लेकिन उनके रसूख के चलते छात्र-छात्रायें कुछ बोलने से डरते थे, वही यूनिवर्सिटी में भी उनके बारे अन्य प्रोफेसर्स को पता था लेकिन कोई भी कुछ नहीं बोलता  था, प्रोफेसर मोहंती के इस तरह के रवैये से । लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, छात्रों ने मोहंती पर अपने करीबियों को गलत तरीके से टेंडर दिलवाने के आरोप भी लगाए। उनका आरोप है कि जिन-जिन लोगों ने मोहंती के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की, उनका करियर बर्बाद कर दिया गया। मोहंती फर्स्ट ईयर से ही छात्राओं पर डोरे डालने लग जाता है। उसकी हरकतों की वजह से छात्राएं उसकी क्लास तक अटेंड करने से बचती हैं। प्रोफेसर मोहंती की लगातार बढ़ती हरकतों से परेशान छात्राओ ने आखिरकार सामने आने का फैसला लिया लेकिन उसके बाद भी छात्राओं ने एफआईआर कराने से इंकार कर दिया लेकिन काउंसिलिंग के बाद अब छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News