उपचुनाव 2020: नेता पुत्रों के लिए क्रैश कोर्स साबित हुआ मध्य प्रदेश का उपचुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र में 28 विधानसभा (Vidhansabha) सीटों के उपचुनाव (By-election) कई मामलों में याद किए जाएंगे। इस दौरान दिग्गज नेताओं की नई पीढ़ी भी प्रचारयुद्ध में पहली बार ‘बल्लेबाजी’ करती नजर आई। इनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के पुत्र कार्तिकेय (Kartiken), केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण, पूर्व सांसद प्रभात झा के बेटे तुष्मुल और पूर्व मंत्री दीपक जोशी के पुत्र जयवर्धन सहित नेता-पुत्रों की बड़ी टोली शामिल रही

। ज्यादातर युवा-तुर्क ऐसे हैं जो अब तक पिता के चुनाव क्षेत्र तक ही सीमित थे। इस बार दूसरे चुनावी क्षेत्रों में जाकर अपने जलवे दिखाए। सियासत में लांंचग के बाद नेता-पुत्रों की यह कवायद ‘नेट-प्रेक्टिस’ की तरह देखी जा रही है। आगामी चुनाव में इनमें से कई चेहरे बतौर प्रत्याशी भी नजर आ सकते हैं। प्रदेश में दिग्गज भाजपा नेताओं की नई पीढ़ी को यह उपचुनाव नई संभावनाएं, क्रैश कोर्स, नेट प्रेक्टिस और मंच पर भाषण शैली को निखारने वाला साबित हुआ।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi