भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) पर करारा हमला बोला है| डॉ मिश्रा ने कहा कांग्रेस के युवराज की किसी बात में न तो सच्चाई होती है और न कोई तर्क होता है| इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) को जिम्मेदार ठहराया था| जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है|
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए ट्वीट किया| कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अर्थव्यवस्था को लेकर लिखा है कि तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद करें, इसकी सीख मोदी सरकार से लें| उन्होंने लिखा कि मोदी सरकार सबके सामने एक सबक की तरह हैं कि दुनिया की तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद किया जाए|
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार किया है| उन्होंने ट्वीट कर लिखा -कांग्रेस के युवराज की किसी बात में न तो कोई सच्चाई होती है, न कोई तर्क होता है, बस आरोप लगाते रहना है। भारत विश्व की सबसे तेज़ अर्थव्यवस्था है, IMF की अभी-अभी रिपोर्ट भी आई है, लेकिन इसमें भी इन्हें बर्बादी दिख रही है !
.@INCIndia के युवराज की किसी बात में न तो कोई सच्चाई होती है,न कोई तर्क होता है, बस आरोप लगाते रहना है। भारत विश्व की सबसे तेज़ अर्थव्यवस्था है, IMF की अभी-अभी रिपोर्ट भी आई है, लेकिन इसमें भी इन्हें बर्बादी दिख रही है !@BJP4India @BJP4MP https://t.co/1gUthtj4BT
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) January 28, 2021
एक अन्य ट्वीट में गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने लिखा कि IMF ने भारत के 2021 में दो अंकों में विकास दर वाला विश्व का एकमात्र देश होने का अनुमान जताया है। जब दुनिया कोरोना महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को संभालने में लगी है तब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार की नीतियां हमें नए आयाम की ओर ले जा रही है।
.#IMF ने भारत के 2021 में दो अंकों में विकास दर वाला विश्व का एकमात्र देश होने का अनुमान जताया है। जब दुनिया #कोरोना महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को संभालने में लगी है तब प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में सरकार की नीतियां हमें नए आयाम की ओर ले जा रही है। pic.twitter.com/FWZTJA9UjM
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) January 28, 2021