भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| Weather Update उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं (Cold Waves) के कारण पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अधिकांश जिले शीतलहर की चपेट में हैं| सर्द हवाओं के कारण ठण्ड दिन में भी कंपकंपा रही है| अभी दो दिन तक ठंड के तेवर इसी तरह तीखे बने रहने के आसार हैं। वहीं पूर्वी मध्यप्रदेश (Eastern Madhya Pradesh) में बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने के आसार हैं। इससे कहीं-कहीं बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी भी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर के साथ कुछ इलाकों में हलकी वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है| विभाग का अनुमान है कि शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में तथा सिंगरौली जिले में कहीं कहीं हलकी बारिश हो सकती है| वहीं छतरपुर एवं धार जिले में तीव्र शीतलहर चल सकती है| प्रदेश में सबसे कम तापमान लोकप्रिय पर्यटन स्थल खजुराहो में तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। प्रदेश के 24 स्थानों पर पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान तीन से दस डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
रीवा, ग्वालियर एवं चम्बल संभागों के जिलों में तथा रायसेन, उमरिया, टीकमगढ़, सागर एवं रतलाम जिलों में शीतलहर चलेगी| वहीं शीतलहर के प्रभाव के कारण छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, सतना, मंडला, जबलपुर, राजगढ़, उज्जैन, इंदौर एवं धार जिले में कही कहीं कोल्ड डे रह सकता है| बालाघाट, छतरपुर, रीवा, सतना एवं ग्वालियर में कहीं कहीं हलके से मध्यम कोहरा नजर आ सकता है| प्रदेश में यह मौसम महीने अंत तक ऐसा ही रहने वाला है|