भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आम इंसान की जेब पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है। अभी कुछ दिन पहले ही अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी (Milk Price) की थी। वहीं अभी यह खबर सामने आ रही है कि सांची (Sanchi) ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। जी हां, जहां अमूल और मदर डेरी ने दूध की कीमत (Milk Price Hike) में दो रुपए का इजाफा किया है।
ओवरसाइज टॉप पहन सुर्ख़ियों में आई Alia Bhatt, लग रही बला की खूबसूरत
वहीं अब भोपाल में सांची ने भी दूध के दाम में 2 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। बताया जा रहा है कि सांची के नए दाम 20 अगस्त यानी कल से लागू किए जाएंगे। सांची ने दूध के सभी प्रोडक्ट जैसे सांची के फुल क्रीम गोल्ड, स्टैंडर्ड, टोंड, डबल टोंड और चाह और चाय स्पेशल दूध के दामों में 2 रुपए बढ़ाए है। अब 20 तारीख से भोपाल में 2 रुपए बढ़ोतरी के साथ दूध मिलेगा।
इस तरह है दूध के दाम –
- सांची फुल क्रीम दूध (गोल्ड) का आधा लीटर का दाम अब 30 में मिलेगा। इसकी पहले दाम 29 रुपए था। ये ही एक लीटर का पैक 59 का मिलेगा।
- आधा लीटर स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) का दाम 28 रुपए में मिलेगा।
- टोंड दूध (ताजा) के दाम 25 रुपए कर दिए है।
- डबल टोंड दूध (स्मार्ट) के दाम 23 रुपए कर दी गई है।
- चाह दूध के एक लीटर के दाम बढ़ाकर 54 रुपए कर दी गई है।
- चाय स्पेशल दूध के एक लीटर पैकेट के दाम 49 रुपए कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, डबल टोंड दूध के छोटे पैकेट यानी 200ml के दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई है। वह अभी भी 10 रुपए में ही मिलेगा। बता दे, इससे पहले मार्च में सांची ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। एक ही साल में कंपनी ने दो बार दूध के दाम बढ़ा दिए है जिसके चलते आम आदमी की जेब पर काफी ज्यादा मंगाई की मार पड़ी है। सिर्फ दूध ही नहीं इन दिनों सब्जी, पेट्रोल और सभी चीज़ों के दाम में बढ़तरी हो रही है।
अमूल के दूध की कीमत –
अब अमूल गोल्ड के 500ml के पैक की कीमत 31 रुपए, वहीं अमूल ताजा 500ml की कीमत 25 रुपए और अमूल शक्ति 500ml की कीमत 28 रुपए हो चुकी है। अब इन दामों में ही दूध मिलेगा। आपको बता दें, गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के द्वारा बताया गया है कि अमूल के तहत बेचे जाने वाले सभी दूध के दाम करीब 4 फ़ीसदी तक महंगे हो जाएंगे। इसी को देखते हुए मदर डेयरी ने भी अपने प्रोडक्ट दूध की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है।