किसानों के लिए मोदी सरकार की बड़ी योजना, बढ़ेगी आमदनी, 11 हजार करोड़ रुपए मंजूर

farmers news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत की मोदी सरकार (Modi government) ने किसानों (farmers) के हित में बड़ा फैसला लिया हैं। दरअसल आज केंद्रीय कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) के दौरान किसानों को लेकर नीतिगत फैसले लिए गए हैं। इस दौरान देश को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल केबिनेट कमिटी ऑन इकोनामिक अफेयर्स (CCEA) की बैठक में उत्पादन स्कीम को मंजूरी दी गई है। इसके लिए लगभग 11000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11,040 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ खाद्य तेलों पर राष्ट्रीय मिशन ऑयल पाम उत्पादन स्कीम (Oil Palm Production Scheme) के कार्यान्वयन को मंजूरी दी है, जिसका मुख्य कारण तिलहन और तेल पाम के क्षेत्र और उत्पादकता को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर (narendra tomar) ने कहा कि इससे पूंजी निवेश बढ़ेगा, इसके अलावा रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी, आयात पर निर्भरता कम होगी और किसानों की आय बढ़ेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi