MP Board : 5 फरवरी से होगी नामांकन परीक्षा आवेदन में संशोधन प्रकिया की शुरूआत, जाने डिटेल्स

Gaurav Sharma
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बोर्ड परीक्षा (Board exam) सभी छात्र-छात्राओं (Students) के लिए महत्वपूर्ण होती है। जिसका रिजल्ट हर क्षेत्र में आगे चलकर काम आता है, लेकिन अगर इसमें कोई गलती हो जाए तो इसे सुधारवाना आवश्यक होता है। नहीं तो हर एक डॉक्यूमेंट (Document) में गलतियां होने लगती है। इसी संदर्भ में शैक्षणिक सत्र 2020-21 (Academic session 2020-21) के लिए मध्य प्रदेश बोर्ड ने नामांकन परीक्षा आवेदन (MP Board Nomination Exam Application) में छात्रों को गलती सुधारने का मौका दिया है। जिसकी शुरुआत 5 फरवरी (5 February) से होगी।

ये भी पढ़े- नगरीय प्रशासन आयुक्त का बड़ा बयान, अवैध कॉलोनी बसाई तो होगी सख्त कार्रवाई, बन रहा कानून

5 फरवरी से होगी संशोधन प्रक्रिया की शुरूआत

यह प्रक्रिया ऑनलाइन पद्धति से होगी। जिसमें छात्र-छात्राएं (Students) बोर्ड के नामांकन परीक्षा आवेदन (Board Nomination Exam Application) में नाम (Name), जन्मतिथि (Date of Birth), फोटो (Photo), विषय (Subject), माध्यम (Medium), लिंग (Gender), शुल्क छूट (Fee Waiver) समेत कई श्रेणियों में संशोधन (Revise categories) कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार संशोधन प्रक्रिया की शुरुआत (Start of Modification process) 5 फरवरी (5 February) से होगी जो 5 मार्च तक चलेगी। इस दौरान 5 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक संशोधन प्रक्रिया (Modification process) के लिए 25 रुपए शुल्क लगेगा, लेकिन इससे देरी होने वाले छात्र-छात्राओं को 20 फरवरी के बाद 300 रुपए शुल्क देना पड़ेगा। जिसके बाद ही बोर्ड के नामांकन परीक्षा आवेदन में सुधार (Improvement in board nomination examination application) किया जाएगा।

ये भी पढ़े- MP News : 7 लाख किसानों के खातों में नहीं पहुंचा किसान सम्मान निधि का पैसा, जाने वजह

मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) के नामांकन परीक्षा आवेदन में सुधार के समय छात्र-छात्राओं (Students) को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा। जिससे उन्हें आगे परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

संसोधन के दौरान इस बातों का रखे ध्यान

  • कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं में किसी भी नाम के पहले कैरेक्टर के संशोधन की अनुमति नहीं (No modification of first character in name) है।
  • कक्षा 12वीं (Class 12th) में अन्य राज्य बोर्ड से पास/फेल छात्रों को छोड़कर शेष छात्रों को नाम/पिता के नाम/माता के नाम में संशोधन की अनुमति नहीं होगी।
  • कक्षा 9वीं 10वीं तथा 12वीं में केवल अन्य राज्य बोर्ड से पास/फेल छात्रों में छात्र/पिता/माता के नाम/जन्म/तिथि एवं फोटो में से 2 से अधिक श्रेणी में संशोधन की अनुमति नहीं है।
  • वर्ष 2021 की परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का संशोधन परिवर्तन मान्य नहीं किया जाएगा।

मंडल द्वारा संस्थाओं को भेजा जा चुका है निर्देश

इस संबंध में सभी निर्देश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) द्वारा संस्थाओं को भेज दिया गया है, जो मंडल से मान्यता प्राप्त है। इसी के साथ अगर छात्र-छात्राओं को अधिक जानकारी चाहिए, तो वह मंडल की वेबसाइट (MP Board website) WWW.mpbse.nic.in पर भी जा सकते हैं। जिसमें सारी जानकारियां अपलोड कर दी गई है। जिसके तहत नियमित और प्राइवेट छात्र-छात्राएं नामांकन और परीक्षा आवेदन पत्र में ऑनलाइन प्रणाली से संशोधन कर सकेंगे।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News