MP Board: 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा के लिए माशिमं की महत्वपूर्ण जानकारी, पढ़िए यहां

Kashish Trivedi
Published on -
MP board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (Board of Secondary Education, Madhya Pradesh) में 10वीं एवं 12वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की तिथि घोषित की है। शिक्षा मंडल का कहना है की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के नामांकन की जानकारी प्राचार्य द्वारा मंडल को दी जा रही है किंतु कई बार भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। इसकी जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (District Education Officers) को पत्र लिखा है।

Read More: MP Board : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन की तिथि घोषित

दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने लिखे #mपत्र में कहा है 10वीं और 12वीं प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर तक की ऑनलाइन आवेदन तिथि निश्चित की गई है। जिसके बाद प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों के नामांकन की जानकारी मंडल को उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन इसी बीच बहुत से प्राचार्य ऐसे हैं जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर बदल दिए। ऐसे प्राचार्य जल्द से जल्द मोबाइल नंबर अपडेट करें।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कहा है कि प्रवेश की प्रक्रिया 30 सितंबर तक निर्धारित की गई थी। जिसके बाद नियमित प्रवेश के लिए प्रत्येक विद्यार्थी के नामांकन की जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन दर्ज कराना अनिवार्य है।

Read More: MP Board: माशिमं का पाठ्यक्रम में बदलाव, अब इन ट्रेड विषयों को नहीं पढ़ सकेंगे छात्र

वहीं दूसरी तरफ शिक्षा मंडल ने कहा है कि परीक्षा में केवल वही छात्र आवेदन कर सकेंगे। जिनका विद्यालय द्वारा ऑनलाइन नामांकन कराया जा रहा है। जिस विद्यार्थी का मंडल की वेबसाइट पर विद्यालय द्वारा ऑनलाइन नामांकन प्रस्तुत नहीं होगा। वह छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा 2020-21 की परीक्षाएं संबंधित कार्रवाई की प्रक्रिया इसी ऑनलाइन नामांकन के माध्यम से शुरू की जाएगी। जहां नामांकन में दर्ज संख्या के आधार पर माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा केंद्र निर्धारण, उत्तर पुस्तिका एवं प्रश्नपत्र की व्यवस्था करेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News