MP College : उच्च शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी, कॉलेजों का आधुनिकरण, छात्रों को मिलेगा लाभ

school college

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों (MP College) में अब छात्रों को अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होगी। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग (higher education department) ने कॉलेजों को Library upgrade के लिए आवेदन बुलाए हैं। विभाग द्वारा कॉलेजों को आवेदन देने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर रखी गई है। मध्य प्रदेश सरकार (shivraj government) द्वारा सरकारी कॉलेज को साइंस (science) और कंप्यूटर (computer) लैब और लाइब्रेरी से लैस किया जाएगा। इसके लिए आदर्श उन्नयन योजना की शुरुआत की गई है।

इसके द्वारा सरकारी कॉलेज के साइंस और कंप्यूटर संकाय में लैब और लाइब्रेरी को सुदृढ़ करने की तैयारी की जा रही है। राज्य शासन द्वारा प्रत्येक कॉलेज को लैब और लाइब्रेरी से लैस करने के लिए राशि आवंटित की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए अंतिम तारीख के 25 अक्टूबर रखी है। वहीं अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी कॉलेजों को हर 3 साल में lab और Library को अपग्रेड करना होगा। इसके अलावा नई पुस्तकें खरीदने, ऑनलाइन सिस्टम बनाना अनिवार्य किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi