MP College : UG-PG परीक्षा पर बड़ी अपडेट, लाखों छात्रों को मिलेगा लाभ

mp college 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के सम्भावना के बीच स्कूल कॉलेज में परीक्षा आयोजित करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। एक तरफ जहां स्कूलों में बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन माध्यम (Offline mode) से ली जाएगी। वहीं कुछ कॉलेजों (MP College) को छोड़कर अन्य कॉलेजों में परीक्षा भी ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किए जाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि यदि करोड़ों की तीसरी लहर की संभावना अधिक तेज होती है तो कॉलेज द्वारा परीक्षा ऑनलाइन भी आयोजित की जा सकती है। छात्रों को उसके निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसर जरा इसकी तैयारी की पूरी कर ली गई है। इससे पहले मध्य प्रदेश की यूनिवर्सिटी द्वारा अपने एग्जाम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं राज्य शासन की तरफ से निर्णय कॉलेजों पर छोड़ा गया है। कॉलेज द्वारा परीक्षा दोनों मोड में आयोजित करने की तैयारी पूरी की गई है। कॉलेज का कहना है कि छात्र मोड में चाहे उस मोड में परीक्षा देने में सक्षम हो सकेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi