MP News: विस अध्यक्ष की रेस से बाहर होने पर छलका BJP विधायक का दर्द, कही ये बड़ी बात

बीजेपी नेता

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) के लिए आखिरकार बीजेपी (bjp) ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का चयन कर लिया है। साथ ही विधायक गिरीश गौतम (girish gautam) का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। हालांकि गिरीश गौतम के अलावा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी की तरफ से दो और नामों पर चर्चा थी। जिसमें राजेंद्र शुक्ला (rajendra shukla) और केदारनाथ शुक्ला (kedarnath shukla) का भी नाम चर्चा का विषय रहा। वही गिरीश गौतम के नाम पर सहमति के बाद अब सीधी (sidhi) से बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का दर्द छलका है।

दरअसल मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक शुक्ला ने कहा कि आखिर सीधी को प्रतिनिधित्व क्यों नहीं मिल रहा। केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि लगातार सीधी को प्रतिनिधित्व ना मिलने पर बीजेपी पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है। ऐसे में बीजेपी के पास मौका था कि वह सीधी को प्रतिनिधित्व देकर इस प्रश्न चिन्ह को मिटा सकती थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi