MP News: केंद्र सरकार ने पूरी की CM Shivraj की मांग, किसानों को होगा बड़ा फायदा

mp farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने किसानों (farmers) को बड़ी राहत दी है। जिससे मध्य प्रदेश के किसानों (MP Farmers) को बड़ा फायदा होगा। दरअसल खरीफ फसल (kharif crops) की बोवनी कर चुके किसान का भी अब प्रदेश में फसल बीमा (crop insurance) होगा। दरअसल केंद्र सरकार ने फसल के लिए फसल बीमा फार्मूले को मंजूरी दे दी है। जिससे प्रदेश के 80 फीसद से कम फसल के नुकसान होने पर बीमा कंपनी (insurance company) अब दावे और प्रीमियम (premium) के अंतर की राशि को मध्य प्रदेश सरकार (shivraj government) को वापस करेगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के खरीफ और रबी फसल के लिए बीमा फार्मूले को लागू करने की बात कही थी। जिसे केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले साल भी फार्मूला अपनाया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi