MP News: फिर बढ़े कोरोना केस, 14 दिन में 126 पॉजिटिव, सामने आया CM Shivraj का बड़ा बयान

mp cm shivraj singh

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में corona स्थिर अवस्था में है लेकिन लगातार बढ़ रहे मामले चिंता का विषय बने हुए हैं। बीते 24 घंटे में 18 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। नए मामले जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन से सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है। जबलपुर से सबसे ज्यादा मामले सामने आए है। जबलपुर में तीन इंदौर में 2, ग्वालियर उज्जैन में 1-1 मामले सामने आए हैं। त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजार में लगातार भीड़ बढ़ रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्रशासन इस मामले में सतर्क हो गया है।

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में 14 दिन में 126 नए मामले सामने आ चुके हैं। राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन के अलावा बेतूल, विदिशा, सागर, खरगोन में भी बढ़ते मामले प्रशासन के लिए चिंता बढ़ा रहे हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक 7,92,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 7,81,000 से अधिक लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। हालांकि 24 घंटे में किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई है। प्रदेश में रिकवरी रेट घट कर 99% पर पहुंच गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi