ग्वालियर, अतुल सक्सेना। युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश सरकार (MP News) का जिला रोजगार कार्यालय भी प्रयास कर रहा है। जिला रोजगार कार्यालय (District employment office) समय समय पर जिला स्तर पर प्लेसमेंट ड्राइव (Placement Drive) आयोजित करता रहता है। इसी क्रम में ग्वालियर जिला रोजगार कार्यालय 25 अक्टूबर को प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कर रहा है। इसमें युवाओं को नौकरी देने के लिए चार कंपनियां आएंगी।
जिला रोजगार कार्यालय ग्वालियर द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर 25 अक्टूबर को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। यह प्लेसमेंट ड्राइव 11 बजे से मुरैना लिंक रोड पर गदाईपुरा स्थित रेडीमेड गारमेंट पार्क ग्वालियर में शुरू होगी। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा यह आयोजन यशस्वी अकादमी फॉर टेलेंट मैनेजमेंट के सहयोग से किया जा रहा है। इसमें चार कंपनियों द्वारा भर्ती की जायेगी।
ये भी पढ़ें – शिवराज का कमलनाथ पर वार, कहा-भाषण कम देते है और ट्विटर-ट्विटर ज्यादा खेलते हैं नाथ
उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत-पे ग्वालियर द्वारा सेल्स एग्ज्यूकेटिव के पदों की भर्ती की जाएगी। इसी तरह शिवी इन्फ्राटेक ग्वालियर द्वारा टेलीकॉलर, अमेजन ग्वालियर द्वारा फील्ड मार्केटिंग एग्ज्यूकेटिव और स्काई एडवरटाइजमेंट ग्वालियर द्वारा टेलीकॉलर, सेल्स मार्केटिंग, कैमरामेन व डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पदों की भर्ती की जायेगी।
ये भी पढ़ें – DA : आधी-अधूरी खुशी, अब केन्द्र से 11% पिछड़े MP के अधिकारी-कर्मचारी
इन पदों पर भर्ती के लिये 10वीं व 12वीं कक्षा से लेकर स्नातक की योग्यता रखी गई है। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष और 18 से 35 वर्ष निर्धारित है। कार्यक्षेत्र ग्वालियर व चंबल संभाग रहेगा। अलग-अलग पदों के अनुसार 20 हजार से 45 हजार, 9 हजार से 12 हजार, 10 हजार से 20 हजार और 8 हजार से 18 हजार रुपये वेतन मिलेगा।
ये भी पढ़ें – 7th Pay Commission: दिवाली से पहले मोदी सरकार का तोहफा, केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 3 प्रतिशत वृद्धि
इस प्लेंसमेंट ड्राइव की विस्तृत जानकारी के लिये रेडीमेंड गारमेंट पार्क परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।