MP Politics: कांग्रेस विधायक ने कमलनाथ पर फोड़ा उपचुनाव में हार का ठीकरा, हड़कंप

दमोह उपचुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में हाल ही में विधानसभा (Assembly) के 28 उपचुनाव (By-election) में में हुई कांग्रेस (congress) की हार का ठीकरा कांग्रेस के विधायक बाबूलाल जंडेल (Babulal jandel) ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर फोड़ा है। जंडेल श्योपुर से विधायक हैं और रविवार को जयपुर में श्री राम धर्मशाला में आयोजित हुई पार्टी की बैठक के दौरान उन्होंने साफ तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उपचुनाव में हुई हार के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया।

जंडेल ने कहा कि उपचुनाव प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ा गया और इस चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह को दरकिनार कर दिया गया। दिग्विजय सिंह वह नेता हैं जिन्हें प्रदेश में हर व्यक्ति जानता है और उन्हें पर्दे के पीछे रखना पार्टी को भारी पड़ गया। टिकट वितरण में भी दिग्विजय सिंह की राय नहीं ली गई। जंडेल पोहरी विधानसभा क्षेत्र, जो शिवपुरी जिले में आता है। वहां के प्रभारी थे और उन्होंने कहा कि मुझे खुद नहीं दिख रहा था कि पार्टी ने जन भावना के विपरीत आकर टिकट पोहरी में क्यों दिया और पार्टी चुनाव जीतने के लिए लड़ रही है या हारने के लिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi