MP : शिक्षकों के धरना प्रदर्शन करने पर लगी रोक, लोक शिक्षण आयुक्त ने जारी किए आदेश

teacher employees 2023

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction) द्वारा शिक्षकों (Teachers) के धरना प्रदर्शन से पहले बड़ा फैसला लिया गया है। इसके साथ ही शिक्षकों के धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि शिक्षकों द्वारा पेंशन (pension) आदि की मांग को लेकर राजधानी भोपाल में 25 दिसंबर को धरना प्रदर्शन की तैयारी की गई थी। जिस पर अब लोक शिक्षण आयुक्त द्वारा आदेश जारी किया गया है। वहीं इस प्रदर्शन पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं।

जारी आदेश में कहा गया है कि राजधानी भोपाल और अन्य स्थान पर 25 दिसंबर से शिक्षकधरना प्रदर्शन की तैयारी में है। नवीन संवर्ग के शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन ऐसे समय में किया जा रहा है। जहां Corona के कारण पूर्व से ही पढ़ाई का काफी नुकसान हो चुका है। इसके अलावा परीक्षाएं भी नजदीक है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi