MP School: स्कूली छात्रों के लिए राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की महत्वपूर्ण घोषणा

MP School

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में स्कूली शिक्षा (school education) के लिए विकास और रोजगार केंद्रित बनाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग(School Education Department) लगातार नई-नई योजनाएं लागू कर रहा है। आत्मनिर्भर भारत (aatmnirbhar bharat) की दिशा में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश (aatmnirbhar madhya pradesh) के तहत स्कूली शिक्षा से रोजगार और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए अब राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (indar singh parmar) ने बड़ी घोषणा की है।

दरअसल बुधवार को बैठक में राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पूरे प्रदेश के जिलों में व्यवसायिक आधारित शिक्षा और प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर हस्तशिल्प, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, बुनकर और नक्काशी का प्रशिक्षण भी स्कूलों में दिया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण से विद्यालय छात्रों के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर युवाओं को भी लाभ मिलेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi