MP Teachers Recruitment : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा भर्ती प्रक्रिया के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। अस्थाई शिक्षक भर्ती 2018 की नियोजन प्रक्रिया के तहत माध्यमिक शिक्षक के कुल 6539 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन होने हैं। उम्मीदवार शिक्षक रिक्रूटमेंट और काउंसिल के लिए तैयार की गई वेबसाइट पर विजिट कर लिस्ट देख सकते हैं। हालांकि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यह लिस्ट उपलब्ध कराई जा रही है।
दरअसल माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के आधार पर स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा भर्ती की जा रही है । इसके लिए दोनों विभागों की सूची में नाम का दौरा हुआ था। जिस पर रोक लगाने के लिए प्रवर्ग बार संभावित रिक्तियों की पूर्ति के लिए अभ्यर्थियों में से मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की अतिरिक्त सूची जारी की गई है।
अतिरिक्त सूची के लाभ
अतिरिक्त सूची के दस्तावेज सत्यापन में पात्र पाए गए उम्मीदवारों को विज्ञापित पदों की संख्या के अनुसार अंतिम चयन सूची जारी करने के आदेश जारी किए जाएंगे।
दरअसल दोनों विभागों द्वारा संयुक्त भर्ती में कई नामों का दोहराव देखा गया था। जिसके बाद अभ्यर्थियों द्वारा पदभार ग्रहण नहीं करने और विभाग परिवर्तन की स्थिति में रिक्तियों के लिए सीटें बची हुई है। जिस पर अभ्यर्थियों में से मेरिट के आधार पर रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी।
अतिरिक्त सूची के लिए लिंक
https://trc.mponline.gov.in/Portal/Services/TRC/Public/frmDocVeriListMSExtra.aspx
दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची
https://trc.mponline.gov.in/Portal/Services/TRC/Public/frmDocVeriListMS.aspx