भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक जून से अनलॉक (Unlock Guideline 2021) की प्रक्रिया शुरु हो रही है, इसके पहले मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) द्वारा Unlock Guideline जारी कर दी गई है। इस संबंध में गृह विभाग (Home department) ने नवीन दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं, जो 1 जून 2021 से प्रभावी होंगे।
अलग अलग होगी जिलों की Unlock गाइडलाइन, CM बोले- केस बढ़े तो फिर लागू होंगे प्रतिबंध
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सिर्फ इंदौर, भोपाल और सागर में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से ज्यादा है। मुरैना में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। कई जिलों में कोरोना के केस 10 से भी कम है। प्रदेश सरकार ने अनलॉक के लिए गाइडलाइन जारी की है, जिसके आधार पर जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप रविवार को बैठक कर फैसला लेंगे की उनके यहां क्या खुलेगा (Unlock Guideline) और क्या नहीं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने यह भी कहा कि जिन जिलों में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम और जिनमें 5 प्रतिशत से ज्यादा है उनके लिए अलग-अलग गाइड लाइन जारी की गई है। उधर 1 जून से जहां जनता कर्फ्यू खुलेगा वहां शनिवार से सोमवार तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
MP में एक्टिव केस 30 हजार, अनलॉक से पहले सामने आया सीएम का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 01 जून से प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। अनलॉक के संबंध में मंत्री समूहों द्वारा दी गई अनुशंसाओं को सभी क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों को भिजवा दिया गया है। इन पर 30 मई को शाम तक सभी क्राइसिस मैनेजमेंट समूह चर्चा कर अनलॉक प्रक्रिया के संबंध में निर्णय लेकर 31 मई को जन-सामान्य को अवगत करा देंगे।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर को देखते हुए प्रदेश में जारी कोरोना कर्फ्यू के संबंध में नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जो 1 जून 2021 से प्रभावी होंगे।#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/UCpeUTgqNs
— Jansampark MP (@JansamparkMP) May 29, 2021