मुकेश अंबानी ने जियो के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा दिया, आकाश अंबानी बने नए चेयरमैन

Updated on -

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो टेलिकॉम के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। अब उनके बेटे आकाश अंबानी जियो के नए चेयरमैन बनाए गए हैं। कंपनी के बोर्ड ने भी आकाश की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। जियो देश का लीडिंग 4G टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी ने सेबी को भी इस बदलाव की सूचना भेज दी है। इससे पहले आकाश अंबानी बोर्ड में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे।

मुकेश अंबानी ने जियो के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा दिया, आकाश अंबानी बने नए चेयरमैन

जियो को ब्रांड बनाने में आकाश का बहुत बड़ा हाथ

रिलायंस जियो में, आकाश अंबानी उत्पादों और डिजिटल सेवाओं के अनुप्रयोग विकास के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं। जियो को भारत की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी बनाने में आकाश अम्बानी का बहुत बड़ा हाथ है। 2020 में दुनिया भर की बड़ी टेक कंपनियों ने Jio में निवेश किया था, आकाश ने भी भारत में वैश्विक निवेश लाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश दीवान ने बोर्ड की बैठक आकाश अंबानी को सौंपने के फैसले को रिलायंस के कारोबार के लिए बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह कंपनी के आईपीओ प्लान के तहत उठाया गया कदम है।

अपनी संपत्ति के बटवारें को लेकर प्लान तैयार कर रहे है मुकेश

65 वर्षीय मुकेश अम्बानी पिछले कुछ समय से अपने साम्राज्य के बटवारें को लेकर प्लान बना रहे है। इसके लिए उन्होंने कुछ अरबपति व्यापारी के बटवारों की स्टडी भी की है। दरअसल, मुकेश ये नहीं चाहते कि उनके बच्चों के बीच भी वैसा ही हो, जैसे दो दशक पहले उनके और अनिल अंबानी के बीच हुआ था। बता दे, मुकेश अम्बानी के दो बेटे आकाश और अनंत अंबानी के साथ-साथ ईशा अंबानी आनंद नाम से बेटी भी है।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News