New Corona Virus Strain की जबलपुुर में दस्तक, प्रशासन अलर्ट

Gaurav Sharma
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। कोरोना वायरस (Corona Virus) की नई बीमारी ने मध्यप्रदेश में भी धमक दे दी है, जिसके बाद अब न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि पूरी दुनिया में हड़कंप मचा गया है। लिहाजा राज्य सरकार अब देश के बाहर से आने वालों पर अपनी नजरे गड़ा रखी है।

ब्रिटेन से जबलपुर आई महिला आई पॉजिटिव

ब्रिटेन से जबलपुर आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव (Corona Virus Positive) पाई गई है बताया जा रहा है कि महिला की उम्र तकरीबन 52 साल है, जो कि 12 दिसंबर को भारत आई थी। महिला के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आने के बाद उनका इलाज शहर में मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जारी था।  ब्रिटेन में ही महिला की कोरोना स्ट्रेन होने की आशंका जताई जा रही है। ब्रिटेन से आई महिला कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाजरत है जिसका इलाज जारी है।

महिला को रखा गया अलग कमरे में

मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर संजय भारती ने बताया कि महिला को अभी एक अलग कमरे में रखा गया है और उनका इलाज विशेष डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। डॉक्टर का कहना है कि उनकी हिस्ट्री को भी जांचा जा रहा है क्योंकि 12 दिसंबर के बाद अगर वे किसी भारतीय कोरोना संक्रमित (Corona Virus Infected) से मिलने के बाद संक्रमित हुई हैं, तो इस वायरस को यूके से आया हुआ नहीं माना जा सकता है।

नही उठाना चाहता है मेडिकल कॉलेज कोई जोखम

जबलपुर मेडिकल प्रबंधन का कहना है कि वह हाल फिलहाल में कोई जोखिम नही उठाना चाहते हैं, लिहाजा ब्रिटेन से आई महिला को अलग वार्ड में रखकर उसकी जांच लगातार की जा रही है। अब तक जबलपुर में 44 लोग ब्रिटेन से जबलपुर वापस आए हैं। इन सबकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है और इन सब लोगों को होम क्वारेंटाइन रहने के आदेश दिए गए हैं।

जिला प्रशासन है अलर्ट

कोरोना की नई बीमारी को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। कलेक्टर करणवीर शर्मा का कहना है कि निश्चित रूप से जबलपुर वर्तमान समय में कोरोना से काफी हद तक दूर है पर नए स्ट्रेन के लिए भी उसी तरह से लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत हैं।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News