इटारसी, राहुल अग्रवाल। काेरोना संक्रमितों (Corona infected) के संपर्क में आने से अगर आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है, लेकिन काेराेना के लक्षण (सर्दी, खांसी, बुखार) नहीं हैं तो आपको कोविड सेंटर नहीं भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ऐसे संक्रमितों की घर में ही आइसोलेट (Home isolate) कर निगरानी करेगा।
जिला अस्पताल परिसर के जिला प्रशिक्षण केंद्र में डिस्ट्रिक कमांड कंट्राेल सेंटर (DCCC) बनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत साेमवार से हाेगा। वीडियाे काॅल कर स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमिताें की निगरानी करेंगी। सीएमएचओ डाॅ.सुधीर जैसानी ने बताया डीसीसीसी बनाने के बाद पाॅजिटिव मरीजाें की माॅनिटरिंग की जाएगी। जिला पंचायत सीईओ और काेराेना नाेडल अधिकारी मनाेज सरियाम ने बताया कि नई गाइडलाइन आई है। काेराेना के ऐसे पाॅजिटिव मरीज जिनमें काेई लक्षण नहीं है उन्हें अब घर में ही रखा जाएगा।
डीसीसीसी की सोमवार काे हाेगी शुरुआत
जिले में काेराेना के 15 सेंटराें म 785 पलंग पर संक्रमिताें काे रखने की क्षमता है। गुरुवार काे जिले में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 847 पहुंच गई। काेराेना संक्रमितों काे रखने के लिए अब नई गाइडलाइन आ गई है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन नाॅन सिस्टेमेटिक काेरोना पॉजिटिव लोगों को हाेम आइसोलेट और केवल संक्रमण वाले लोगों को क्वारेंटाइन किया जाएगा। अगर क्वारेंटाइन लाेगाें में लक्षण मिले ताे फिर कोविड सेंटर ले जाया जाएगा। डीसीसीसी सेंटर की सोमवार से शुरुआत होगी। इस सेंटर सेे ऑनलाइन निगरानी होगी।
प्रदेश को ‘ऑक्सीजन’ देगा हाेशंगाबाद, सीएम ने की घोषणा- माेहासा में जल्द बनेगा प्लांट
काेराेना के इस संकटकाल में हाेशंगाबाद जिला मप्र (MP) काे ऑक्सीजन देगा। जिले के माेहासा इंड्रस्ट्रियल एरिया (Mahasa Industrial Area) में अमेरिकन बेस्ड भारत की एक कंपनी 150 कराेड़ रुपए से ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) लगाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) ने गुरुवार काे भाेपाल में समीक्षा बैठक के दाैरान यह घाेषणा की। सीएम के मुताबिक प्लांट छह महीने में शुरू हाे जाएगा। इससे प्रतिदिन 200 टन ऑक्सीजन का उत्पादन हाेगा। वर्तमान में प्रदेश सरकार ने 50 टन क्षमता ऑक्सीजन को बढ़ाकर 120 टन कर ली है। 30 सितंबर तक यह क्षमता 150 टन करने का प्लान है। माेहासा में प्लांट बनने से अतिरिक्त 200 टन ऑक्सीजन मिलेगी। इससे महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी आदि प्रदेशाें पर मप्र की निर्भरता खत्म हाेगी।
200 टन है प्लांट की क्षमता, 70 से ज्यादा लाेगाें काे मिलेगा राेजगार
ऑक्सीजन प्लांट के ऑटाेमिटक प्लांट हाेने के बाद भी 70 से ज्यादा लाेगाें काे राेजगार मिलेगा। आईनाॅक्स कंपनी के एचआर जगजीत सिंह ने बताया कंपनी ने जमीन आवंटन के लिए आवेदन कर दिया है। जल्द ही प्लांट लगाने का काम शुरू हाेगा। कंपनी 200 टन क्षमता का प्लांट लगा रही है।
कंपनी नेे 71 नंबर प्लॉट देखा है
माेहासा में कंपनी ने 71 नंबर का प्लाॅट देखा है। कंपनी का विजिट हुआ है। जल्द ही कंपनी अन्य सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद प्लांट काे लगाने का काम शुरू करेगी।
अजय अग्रवाल, जीएम एकेवीएन
गुरुवार को मिले 39 केस; डाॅक्टर, मीडियाकर्मी, वकील, पटवारी, कमिश्नर का ड्राइवर संक्रमित
हाेशंगाबाद| काेराेना के केस प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार काे पिपरिया में डाॅक्टर, वकील, पत्रकार, पटवारी, कमिश्नर का ड्राइवर, कैदी सहित जिले में 39 लाेग काेराेना संक्रमित मिले हैं। अब पॉजिटिव केस की संख्या 847 पर पहुंच गई है। जबकि 523 ठीक हाे चुके हैं।
6 मरीजाें काे जिले में डिस्चार्ज किया गया है। 297 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 14 हाेशंगाबाद, 2 बनखेड़ी, 8 इटारसी, 3 डाेलरिया, 2 केसला, 2 पिपरिया, 5 सिवनी मालवा, 2 बाबई, 1 साेहागपुर में पॉजिटिव मिले हैं। इधर शहर में 14 केस मालाखेड़ी में वकील, चाैधरी कंपाउंड में पत्रकार, बडाेदिया कला निवासी कमिश्नर का कार चालक,पंचवटी परिसर निवासी पटवारी, गाेदवरी में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी, 2 केस ग्वालटाेली, 3 सिंधी काॅलाेनी, 1 केंद्रीय जेल,1 अन्य पॉजिटिव अाए हैं।राहुल अग्रवाल इटारसी