नई गाइडलाइन : रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव लेकिन सर्दी-बुखार नहीं ताे होम आइसोलेट करेगा प्रशासन

इटारसी, राहुल अग्रवाल। काेरोना संक्रमितों (Corona infected) के संपर्क में आने से अगर आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है, लेकिन काेराेना के लक्षण (सर्दी, खांसी, बुखार) नहीं हैं तो आपको कोविड सेंटर नहीं भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ऐसे संक्रमितों की घर में ही आइसोलेट (Home isolate) कर निगरानी करेगा।

जिला अस्पताल परिसर के जिला प्रशिक्षण केंद्र में डिस्ट्रिक कमांड कंट्राेल सेंटर (DCCC) बनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत साेमवार से हाेगा। वीडियाे काॅल कर स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमिताें की निगरानी करेंगी। सीएमएचओ डाॅ.सुधीर जैसानी ने बताया डीसीसीसी बनाने के बाद पाॅजिटिव मरीजाें की माॅनिटरिंग की जाएगी। जिला पंचायत सीईओ और काेराेना नाेडल अधिकारी मनाेज सरियाम ने बताया कि नई गाइडलाइन आई है। काेराेना के ऐसे पाॅजिटिव मरीज जिनमें काेई लक्षण नहीं है उन्हें अब घर में ही रखा जाएगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)