भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया (Arvind Bhadauria) का कहना है कि प्रदेश में कोई भी कोऑपरेटिव बैंक (Cooperative Bank) बंद नहीं होगा, जो भी कमियां है उनको ठीक किया जा रहा है | किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है| मंत्री भोपाल में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे| इस दौरान उन्होंने कनिष्ठ संविदा विक्रेता के 3629 पदों के लिए चयनित हो चुके जूनियर सेल्समैन (Junior Salesmen) की नियुक्ति को लेकर बड़ा एलान किया|
मंत्री भदौरिया ने कहा साल 2018 में बीजेपी सरकार ने कनिष्ठ संविदा विक्रेता के 3629 पदों पर नियुक्ति का आदेश जारी किया गया था, 20 मार्च को परिणाम आया| लेकिन तब हमारी सरकार नहीं रही और कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनी| कमलनाथ सरकार के दौरान इन पदों पर चयनित युवा नियुक्ति को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन, नेताओं को ज्ञापन देते रहे| लेकिन नियुक्ति का रास्ता साफ़ नहीं हो पाया| प्रदेश में फिर से शिवराज सिंह चौहान की सरकार में हमने इस पर निर्णय लिया है|
मंत्री ने बताया कि सभी पेक्स संस्थाओं में कनिष्ठ संविदा विक्रेता के 3629 पदों पर नियुक्ति करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं| सभी चयनित अभ्यर्थी अपने अपने जिलों में सक्षम अधिकारी को डॉक्यूमेंट दिखाकर 10 फरवरी तक जोइनिंग की स्थिति में आ जायेंगे| उन्होंने बताया कि इन कनिष्ट संविदा विक्रेताओं का 6 हजार रुपए मासिक मानदेय होगा| इससे सरकार पर 26 .13 करोड़ का वार्षिक वित्तीय भार आएगा|
जूनियर सेल्स मैन की नियुक्ति को ले कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से खबर मिलती थी आज मैंने आपकी नियुक्ति के लिए निर्देश दे दिए है ,मध्यप्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है | किसी भी युवा भाई बहन के साथ अन्याय नहीं होने देंगे | pic.twitter.com/H7nR1mf4wK
— Dr. Arvind Singh Bhadoria (@bhadoriabjp) January 31, 2021