अब इंदौर में ASI की मौत, 6 दिन से चल रहा था इलाज

इंदौर। आकाश धोलपुरे

इंदौर(indore) में गुरुवार को एक एएसआई(ASI) की मौत हो गई। ASI संयोगितागंज पुलिस(police) थाने में पदस्थ थे। अचानक दिल का दौरा पड़ने से अस्पताल(hospital) में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ASI कुंवर सिंह खरते लॉक डाउन(lockdown) मे ड्यूटी कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान ही एएसआई कुंवर सिंह खरते को हार्ट अटैक(heartattack) आया था जिसके बाद उपचार के विजय नगर स्थित अपोलो अस्पताल(apolo hospital) में 24 अप्रेल को भर्ती किया गया था।

कल रात से कोरोना वारियर्स(corona warriors) की हालत बिगड़ रही थी। चिकित्सको(doctors) द्वारा किये जा रहे उपचार से स्वास्थ्य में में सुधार नही हो रहा है जिसके बाद आज सुबह एएसआई खरते की मौत हो गई। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों द्वारा खरते के स्वास्थ्य की जानकारी निरन्तर ली जा रही थी और महकमे के एक और पुलिस अधिकारी की मौत के बाद पूरा महकमा गमगीन हो चला है। बता दे कि इसके पहले शहर के परदेशीपुरा थाना के आरक्षक की मौत कोरोना काल मे हो चुकी है वही जूनि इंदौर टीआई देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया था।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News