भोपाल।
कमलनाथ की पीसी में मौजूद पत्रकार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मीडियाकर्मियों और नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। वार्ता में मौजूद हर पत्रकार, नेता और अधिकारी चिंतित है इसलिए वो सावधानी बरत रहे हैं। अब पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद से कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।
दरअसल, सचिन यादव ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि 20 मार्च को कमलनाथ जी की आयोजित प्रेसवार्ता में मौजूद एक पत्रकार साथी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं,इसीलिए सावधानी के तौर पर मैं सेल्फ़-आइसोलेशन में हूँ एवं पत्रकार साथियों से भी अनुरोध है अपना ख्याल रखें। मैं सरकार के सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहा हूँ और आप भी करें।
बता दे कि गुरुवा को वार्ता में मौजूद ग्वालियर के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने भी खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। वही पूर्व पशुपालन मंत्री और भितरवार कांग्रेस विधायक लाखन सिंह ने भी अपना मेडिकल चेकअप कराया था।हालांकि उन्हें डॉक्टर ने सब सामान्य बताया है।
20 मार्च को कमलनाथ जी की आयोजित प्रेसवार्ता में मौजूद एक पत्रकार साथी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं,
इसीलिए सावधानी के तौर पर मैं सेल्फ़-आइसोलेशन में हूँ एवं पत्रकार साथियों से भी अनुरोध है अपना ख्याल रखें।
मैं सरकार के सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहा हूँ और आप भी करें।— Sachin Subhash Yadav (@SYadavMLA) March 28, 2020