अब इस राज्यसभा सांसद की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, तंखा ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट

देश में कोरोना का कहर जारी है। बड़े-बड़े नेता अभिनेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण की वजह से जहां एक तरफ खौफ का माहौल है। वहीं दूसरी तरफ अब राज्यसभा सदस्य नरेश गुजराल की रिपोर्ट पॉजिटिव अाई है। सांसद के संक्रमित होने की खबर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तंखा(Rajya Sabha MP and Congress leader Vivek Tankha) ने ट्वीट कर साझा की है।

दरअसल राज्यसभा सदस्य नरेंद्र गुजराल(Rajya Sabha member Narendra Gujral) में कोरोना(corona) के लक्षण देखने के बाद उन्होंने अपने सैंपल जांच(sample test) के लिए भेजे थे जहां शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने ट्वीट कर लिखा है कि राज्यसभा सदस्य नरेंद्र गुजराल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हम ऐसे कई लोग 6 अगस्त को डीओपीटी की पर्ल कॉम बैठक में शामिल हुए थे। उन्होंने लिखा है कि आरएस सचिवालय द्वारा हालांकि सावधानियां बरती गई थी लेकिन फिर भी सुरक्षा के तहत उनके संपर्क में आए लोग अपनी जांच जरूर करवाएं। इधर शिरोमणि अकाली दल ने कहा है कि उन्हें कोई लक्षण नहीं है और वह ठीक है।

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah), मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan), कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा(Chief Minister of Karnataka B.S. Yeddyurappa), ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई वरिष्ठ नेता कोरोना के संपर्क में आ चुके हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News