ग्वालियर आ रही ऑक्सीजन को मुरैना की फैक्ट्रियों ने कराया खाली, मारा छापा

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  कोरोना महामारी में ऑक्सीजन (Oxygen) की पूर्ति के लिए उत्तरप्रदेश (UP) से ग्वालियर (Gwalior) आ रहे ऑक्सीजन टैंकर (Oxygen Tanker) को मुरैना के बानमोर में दो फैक्टियों ने रोक लिया और ऑक्सीजन (Oxygen) को सिलेंडर में भरने लगे।  ग्वालियर कलेक्टर (Gwalior Collector) को जैसे ही इसकी जानकारी मिली उन्होंने मुरैना जिला प्रशासन (Morena District Administration) को सूचना देकर फैक्ट्रियों पर कार्रवाई के लिए कहा। निर्देश मिलते ही मुरैना जिला प्रशासन ने फैक्ट्रियों पर पहुंचकर इसे रुकवाया और भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडरों (Oxygen Cylinders)को जब्त कर लिया। घटना के बाद ग्वालियर कलेक्टर ने मुरैना कलेक्टर से दोनों फैक्ट्रियों को सील करने के लिए कहा है।

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर (Gwalior) में ऑक्सीजन (Oxygen) की आपूर्ति के लिए उत्तरप्रदेश से मेडिकल ऑक्सीजन के दो टैंकर ग्वालियर आ रहे थे लेकिन रास्ते में मुरैना जिले के बानमोर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित दो फैक्ट्रियों मैग्नम इंडस्ट्री और माहेश्वरी रोलर यूनिट में इन्हें रोक लिया गया और मेडिकल उपुओग की ऑक्सीजन को इंडट्रियल यूज के लिए खाली कराया जाने लगा ।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....