Petrol Diesel Price 12 July: आज Petrol फिर महंगा, Diesel के दामों में मामूली गिरावट, जानिए क्या हैं नए रेट

Lalita Ahirwar
Published on -
mp petrol disel price

देश, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में पेट्रोल डीजल के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार 12 जुलाई को डीजल सस्ता हो गया, जबकि पेट्रोल के दाम फिर बढ़ गए। आज जहां डीजल की कीमत में प्रति लीटर 16 पैसे की कटौती की गई, वहीं, पेट्रोल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए। यदि राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो सोमवार को पेट्रोल की कीमतें 101.19 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई, साथ ही डीजल का भाव 89.72 रुपए प्रति लीटर हो चुका है। वहीं राजधानी भोपाल में पेट्रोल 109.53, डीजल 98.50 रुपये प्रति लीटर है।

ये भी पढ़ें- MP Education : प्रदेश में आज 65 हजार निजी स्कूलों की Online Classes बंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

देश के 17 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार

पेट्रोल के भाव आसमान छू रहे हैं। देश में फिलहाल 17 से ज्यादा राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई हैं। राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, आंध्रा प्रदेश, तेलंगाना, लद्दाख, कर्नाटक, जम्‍मू एंड कश्मीर, ओड़िशा,  तमिलनाडु, बिहार, केरल, पंजाब, सिक्किम, दिल्‍ली, पुड्डुचेरी और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल के भाव फिलहाल 100 रुपय है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली पहुंचे सीएम शिवराज, केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर के साथ फसल बीमा योजना पर चर्चा

अन्य शहरों में क्या है दाम

देश के अन्य शहर नोएडा में पेट्रोल 98.39 और डीजल 90.19 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। गाजियाबाद में पेट्रोल 98.19 और डीजल 90.01 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 103.52 रुपये और डीजल 95.30 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 98.29 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर है। रांची में पेट्रोल 96.18 और डीजल 94.68 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 97.37 और डीजल 89.35 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 109.53, डीजल 98.50 रुपये प्रति लीटर है।

चेक कर सकते हैं नया रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम में रोज सुबह छह बजे बदलाव होता है। आपकी इसकी जानकारी RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजकर ले सकते हैं। पेट्रोल और डीजल पर हर राज्य में टैक्स की अलग-अलग दर होती है।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News