छतरपुर/संजय अवस्थी
जिले में साइबर क्राइम को रोकने के लिए छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा लगातार कार्रवाई कर रहे है। इसी कड़ी में आज शहर के एटीएम बंद होने का हवाला देकर एटीएम नंबर पूछकर लाखों रुपए निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने रिटायर्ड एसआई अशोक कुमार सक्सेना के साथ धोखाधड़ी की थी।
पैसो का फ्रॉड करने वाले गिरोह के आरोपी अरविंद कुशवाहा,अकरम खान,धर्मेंद्र बंजारा को भोपाल से कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 7 एटीएम,चेकबुक,पासबुक एवं 1 लाख 5 हजार रुपए बरामद किए गए है। वहीं पुलिस आरोपियों के और साथियों की तलाश में जुट गई है।
भोपाल सीएसपी गोविंदपुरा अंकित जयसवाल एवं पिपलानी थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी के सहयोग से छतरपुर कोतवाली पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस टीम में कोतवाली टीआई अरविंद दांगी,एसआई कल्याण सिंह यादव,एसआई पिपलानी जेपी त्रिपाठी,आरक्षक जितेंद्र दांगी,राजेश अहिरवार,बृजेश,राजेश पाठक,रोशन सहित साइबर सेल की टीम का रहा सराहनीय कार्य रहा।