इटारसी, राहुल अग्रवाल। अब बिना मास्क के घूमना लोगो की जेब पर भी असर डालने लगा है। क्योंकि अब रोजाना हो रही चालानी कार्यवाही से बचना है तो मुह पर मास्क पहनना जरूरी है। लोग लापरवाही से बाज़ नही आरहे जबकि रोजाना सामाजिक संस्थाओं द्वारा हज़ारो मास्क का वितरण किया जा रहा उसके बाद भी बेबजह लोग बिना मास्क के घूम रहे।
अब प्रशासन ने कोरोना की चैन तोड़ने के लिए कमर कस ली है। अब बिना मास्क के कोई न रहे इसके लिए निरंतर चालानी कार्यवाही की जा रही है। आज जयस्तंभ चौक पर नायब तहसीलदार पूनम साहू, ओर ट्रैफ़िल इंचार्ज नागेश वर्मा ने वाहनो पर बिना मास्क के लोगो पर चलानी कार्यवाही की
वही आज इटारसी के बिभिन्न क्षेत्रो में कोरोना के 32 मरीज मील औसतन रोजाना जिले में 50 मरीज मिल रहे आज छुट्टी के दिन भी सरकारी अस्पताल में सेम्पल लिए जा रहे है। अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि कोरोना की चैन तोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगो से बेवजह घर से नही निकलने की अपील की जा रही है साथ ही बिना मास्क के घूमने बालो पर चालानी कार्यवाही जारी रहेगी