जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 20 हजार नकदी सहित छह जुआरी गिरफ्तार

पुलिस

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश(madhya pradesh) की शिवराज सरकार(shivraj government) के निर्देश के बाद अब पुलिस(police) प्रशासन सटोरियों एवं जुआरियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई कर रहा है। हर दिन हजारों लाखों रूपए के साथ सटोरियों एवं जुआरियों(Gamblers) को गिरफ्तार(arrest) किया जा रहा है। इसी बीच अब राजगढ़ के सिया की बाड़ी में संचालित हो रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने वहां से 20,000 रूपए से अधिक नकदी सहित छह जुआरियों को गिरफ्तार किया।

दरअसल मामला राजगढ़ के सिया की बाड़ी का है। जहां पर शुक्रवार की रात पुलिस ने दबिश देते हुए 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि सिया की बाड़ी में जुए के फंड संचालित हो रहे हैं। जहां पुलिस ने दबिश दी ।पुलिस को वहां से 20,270 रूपए की नकदी भी बरामद हुई। साथ ही बड़े कारोबारियों की सट्टा पर्ची भी बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उन पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi