पुलवामा: आतंकी हमले में शहीद हुए विंध्य के सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी, सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

Dhirendra Tripathi

सतना, डेस्क रिपोर्ट। विंध्य(Vindhya) की माटी ने एक बार फिर भारत माता के चरणों में अपनी जांबाजी का परिचय दिया है। सतना(satna) जिले के एक जांबाज बेटे ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है । भारत के जम्मू कश्मीर के पुलवामा(Pulwama of Jammu Kashmir) जिले में एक बार फिर सोमवार को आतंकी हमले हुए है। आतंकियों की तरफ से हुए इस हमले में मध्य प्रदेश के विंध्य जिले के एक वीर सपूत भारत मां की गोद में हमेशा के लिए सो गया। सतना जिले के शहीद जवान धीरेंद्र त्रिपाठी(Shaheed Jawan Dhirendra Tripathi) श्रीनगर में पदस्थ थे। जहां आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। आतंकियों की तरफ से अंधाधुंध फायरिंग की गई। जिसमें 2 जवान शहीद हो गए जबकि 3 घायल हुए हैं। सीएम शिवराज(CM Shivraj) ने शहीद जवान धीरेंद्र त्रिपाठी(Dhirendra Tripathi) को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीद जवान धीरेंद्र त्रिपाठी(Dhirendra Tripathi) श्रीनगर के कांधी जलपरी पर तैनात थे। एक बार फिर से सोमवार को पुलवामा जिले में आतंकियों ने घात लगाकर बटालियन पर हमला कर दिया। आतंकियों की तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू की गई। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2 जवान शहीद हो गए। जबकि 3 घायल हुए हैं। इस हमले में सतना जिले के रामपुरबघेलान थाना क्षेत्र के पढ़िया में रहने वाले धीरेंद्र त्रिपाठी भी शहीद हो गए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi