जबलपुर, संदीप कुमार। राज्यसभा सांसद तथा उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा (vivek tankha) ने महाकौशल में हुए कोरोना विस्फोट (corona) पर चिंता जताते हुए अब यह ऐलान किया है कि वह एक करोड़ की राशि सांसद निधि से अर्पित करेंगे। साथ ही उन्होंने मांग की है कि जबलपुर में लगातार बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए अस्थाई कोविड-19 सेंटर भी स्थापित किया जाए। राज्यसभा विवेक तन्खा ने कहा कि यदि दिल्ली और रायपुर की तर्ज पर जबलपुर में अस्थाई कोविड-19 सेंटर स्थापित हो जाता है तो महाकौशल में रहने वाले मध्य प्रदेश के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।
उन्हें दरबदर भटकना भी नहीं पड़ेगा। उंन्होने कहा कि कोविड सेंटर को स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन कभी भी आर्मी की मदद ले सकता है। इस तरह की कई सुझाव विवेक तन्खा ने राज्य सरकार को दिए है। इसके अलावा बड़ी बात यह भी की विवेक तन्खा ने एक करोड़ रु देने की बात भी कही है।
छत्तीसगढ़ से जबलपुर के लिए oxygen उपलब्ध हो सकता है :: मैंने @bhupeshbaghel CM छत्तीसगढ़ से मदद की बात की। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि मप्र शासन @ChouhanShivraj के तरफ़ से पहल होगी तो वह जबलपुर वसियों की मदद प्राथमिकता से करेंगे। रोज़ाना २८ टन oxygen की जबलपुर को आवश्यकता है
— Vivek Tankha (@VTankha) April 16, 2021
समय आ गया है civil administration आर्मी के मदद से जबलपुर में शीघ्र अति शीघ्र अस्थाई कोविद सेंटर स्थापित करे। पूर्ण महाकौशल क्षेत्र के #कोविडमरीज जो दर दर भटक रहे को राहत मिलेगी :: दिल्ली और रायपुर के तर्ज़ में :: ऐसे स्वास्थ्य यज्ञ में सांसद निधि से १ करोर की राशि अर्पित करूँगा। pic.twitter.com/Yubgbpk6aK
— Vivek Tankha (@VTankha) April 16, 2021