भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhyapradesh Assembly) के सामयिक अध्यक्ष (Protem Speaker) रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने मांग की है कि भोपाल के ईदगाह हिल्स (Eidgah Hills) का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी (Gurunanak tekri) किया जाए| उनके इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है| कांग्रेस नेता केके मिश्रा (KK Mishra) ने विधायक शर्मा के बयान पर पलटवार किया है|
दरअसल, विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर और भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भोपाल के ईदगाह हिल्स इलाके का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी रखना चाहिए। प्रकाश पर्व के दौरान रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, ये भोपाल का सौभाग्य है कि, 500 साल पहले गुरुनानक देव जी भोपाल आए थे। वो भारत भ्रमण के दौरान राजधानी में रुके थे। यह राजा भोज की नगरी का सौभाग्य है। यहां उनके चरण पड़े। कोई बताए कि 500 साल पहले यहां किसका मकान था। पहले तो यह गुरुनानक टेकरी थी। वही नाम होना चाहिए।
गुरुनानक टेकरी के नाम से ही पुकारा जाये 🚩🚩🚩@RSSorg @SuhasBhagatBJP @HitanandSharma @ChouhanShivraj @BJP4MP @rajneesh4n @adolitics @LokendraParasar @SINGH_SANDEEP_ @nisheethsharan @ANI @vijeshlunawat @OfficeofSSC pic.twitter.com/veoHFUypWy
— Rameshwar Sharma (मोदी का परिवार) (@rameshwar4111) November 30, 2020
केके मिश्रा ने किया पलटवार
रामेश्वर शर्मा के बयान पर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर पलटवार किया| उन्होंने लिखा- हमारे सामाजिक ताने-बाने को ध्वस्त कर अनावश्यक खून बहाने से बाज़ आइए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा जी, भोपाल के ईदगाह का नाम बदलने की बात कह कर आप अब मुस्लिमों और सिखों को लड़ाना चाहते है! इस घिनौनी साजिश के पहले यह भी जान लीजिए कि, अमृतसर साहिब की नींव मियां मीरबांकी ने ही रखी थी।
हमारे सामाजिक ताने-बाने को ध्वस्त कर अनावश्यक खून बहाने से बाज़ आइए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा जी,भोपाल के ईदगाह का नाम बदलने की बात कह कर आप अब मुस्लिमों व सिखों को लड़ाना चाहते है!इस घिनौनी साजिश के पहले यह भी जान लीजिए कि अमृतसर साहिब की नींव मियां मीरबांकी ने ही रखी थी।
— KK Mishra (@KKMishraINC) November 30, 2020