राहत: इस जिले में 27 में से 24 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर, बचे 3 एक्टिव केस

दमोह।गणेश अग्रवाल

दमोह जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। यह मरीज ठीक होने के बाद अपने घरों की ओर जा रहे हैं। दमोह जिले के लिए सुखद बात है कि यहां पर आए सभी मरीज इलाज लेने के बाद अब डिस्चार्ज हो रहे हैं। नया कोई भी मरीज नहीं आया है। सुखद बात यह भी है कि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।

दमोह जिला मुख्यालय स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल से एक बार फिर 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही पथरिया के कोविड-19 से 3 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। दमोह जिले में कुल 27 मरीजों में से अभी तक 24 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। ऐसे हालात में अब दमोह के अस्पतालों में केवल 3 मरीज ही इलाज करा रहे हैं। वहीं बीते कुछ दिनों से कोई भी कोरोना का नया मरीज दमोह जिले में नहीं आया है।

सुखद बात यह भी है कि दमोह जिले में आए सभी मरीज इलाज करा रहे हैं या डिस्चार्ज हो गए हैं। किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।वहीं आगामी दिनों में भी इसी तरह से लोगों के संयम में रहने के चलते किसी भी मरीज के नहीं आने की संभावना भी जताई जा रही है।साथ ही लोगों को हिदायत दी जा रही है कि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें, मास्क लगाएं और स्वस्थ रहें।आरएमओ डॉ दिवाकर ने बताया कि आगामी दिनों में 3 मरीजों को भी डिस्चार्ज किया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News