मंदसौर।तरुण राठौर
इंदौर में मंदसौर निवासी एक ओर बुजुर्ग की आज मौत हो गई है। जिसको कोविड अस्पताल से तबियत बिगड़ने पर इंदौर रैफर किया। जहां पर उसका ईलाज चल रहा था। किन्तु आश्चर्य का विषय ये है कि उसकी जो कोरोना रिपोर्ट भोपाल से आई वह नेगेटिव आई। परन्तु उससे पहले मंदसौर लेब से जो रिपोर्ट आई थी वह संदिग्ध थी। जिसके बाद उसे कोविड अस्पताल ले जाया गया था। जहां से उसकी एक ओर जांच रिपोर्ट भोपाल भेजी थी। किन्तु उससे पहले ही उसकी तबियत अचानक से बिगड़ गई। जो अपने आप में कई प्रश्नों को जन्म दे रहा है। कि किस लेब की रिपोर्ट सही है। जबकि इंदौर अस्पताल प्रशासन परिजनों को शव नही दे रहा है। वैसे तो ये जिले का दूसरा केस है। जिसमें इलाज के दौरान मौत हुई है। परंतु उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व मंदसौर की कोरोना जांच मशीन में यश नगर स्थित सिद्ध श्री विहार के निवासी बुजुर्ग की कोरोना जांच की रिपोर्ट संदिग्ध आई थी, संदिग्ध आने के बाद सेम्पल को भोपाल की लैब में भेजा गया था। भोपाल से 20 जून को आई रिपोर्ट में बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। जब बुजुर्ग संदिग्ध पॉजेटिव आया था तब उन्हें कोविड हॉस्पिटल सिद्धि विनायक में एडमिट किया गया था जहां तबीयत बिगड़ने से उन्हें इंदौर रेफर किया गया था, आज उनकी इंदौर हॉस्पिटल में मौत हो गई है।