Rice Politcs: कमलनाथ ने ध्यान नही दिया था, इसलिए जनता तक पहुंचा घटिया चावल- भूपेंद्र सिंह

भूपेन्द्र सिंह नगरीय निकायों

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) के बालाघाट एवं मंडला जिले (Balaghat and Mandla districts) में गरीबों को घटिया क्वालिटी का चावल (Rice) वितरण करने के मामले की जांच अब ईओडब्ल्यू करेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को उच्चतर स्तरीय बैठक में मामले की जांच ईओडब्ल्यू (EOW) से कराने के निर्देश दिए हैं। इस पर प्रदेश नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Administration Minister Bhupendra Singh) ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है, इंटेलीजेंस के द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) को यह अवगत कराया गया था कि प्रदेश में बड़ी मात्रा में बिहार से और अन्य स्थानों से घटिया चावल आ रहा है और उसके बदले में अच्छा चावल यहां से भेजा जा रहा है।

इतना ही नही आगे उन्होंने कहा कि यह बात उस समय के मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए थी, परंतु उस समय कोई कार्यवाही नहीं की गई, कोई ध्यान नहीं दिया गया और उसके कारण यह घटिया चावल जनता तक पहुंचा। इसलिए पूरी तरह से कमलनाथ सरकार की लापरवाही या मिलीभगत थी। जिस कारण ये चावल प्रदेश की गरीब जनता तक पहुचा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)