सागर, अतुल मिश्रा। सागर (Sagar) में पुलिस ने सेना की वर्दी पहनकर घूम रहे संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। सेना इंटेलिजेंस (Army intelligence) ने पुलिस के साथ शुक्रवार को घेराबंदी कर। युवक के पास से आर्मी से जुड़े दस्तावेज और दो चाकू मिले हैं। संदिग्ध युवक को गुप्त जगह पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी को लेकर अब तक सेना और पुलिस के किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें…छतरपुर में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने किया हमला, आरक्षक को जमकर पीटा
सूत्रों के अनुसार संदिग्ध युवक कुछ समय से सेना की वर्दी पहनकर शहर में घूम रहा था। सेना पुलिस इंटेलिजेंस विंग को इसकी जानकारी लगी तो जांच के लिए टीमें सक्रिय हुई। एक सप्ताह से इस संदिग्ध की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। शुक्रवार को आर्मी इंटेलिजेंस ने पुलिस टीम के साथ मिलकर संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। बतादें कि पूछताछ में संदिग्ध ने अपना नाम करण उर्फ गब्बर बताया है। उसके पास से दो छोटे चाकू, आर्मी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। संदिग्ध युवक को सागर जिले के विशेष थाने में ले जाकर गोपनीय रूप से पूछताछ की जा रही है। बतादें कि इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते है। फ़िलहाल पूछताछ जारी है।