रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली ने फिर ली जान, पूर्व जनपद अध्यक्ष के पोते की मौत

Kashish Trivedi
Updated on -
Dhar Accident

होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। नहीं रुक रहा है ट्रैक्टर ट्राली से दुर्घटनाओं(Accident) का सिलसिला। आखिर क्यों बेबस है प्रशासन। किस की मिलीभगत से यह अवैध रेत(sand) उत्खनन ट्रैक्टर ट्रालीओ द्वारा हो रहा है। 2 दिन पहले तवानगर में भी चोरी की रेत ले जाते हुए ट्रैक्टर ट्राली(tractor trolley) से एक युवक की मौत हो गई थी। फिर वही कहानी कल सिवनी मालवा में दौहराई गई।

सूत्रों के मुताबिक यस पिता भगवती पालीवाल उम्र 21 वर्ष की मौत भिलाड़िया कला की पास हो गई। बाबरी की ओर अपने दो पहिया वाहन से बानापुरा आ रहा था। टक्कर के बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। यश पालीवाल पूर्व जनपद अध्यक्ष गौरीशंकर पालीवाल का पोता था।

आखिर इन ट्रैक्टर ट्राली की अगर जांच हो तो बिना रजिस्ट्रेशन के एवं कृषि कार्य के लिए रजिस्टर्ड ट्रैक्टर ट्राली रेत क्यों ढो रही है। अगर चेकिंग हो तो इन ट्रैक्टर ट्राली(tractor trolley) का चलना कम हो जाएगा और हादसे कम हो सकेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News