मध्य प्रदेश में फिलहाल बंद रहेंगे 8वीं कक्षा तक के स्कूल, आदेश जारी

mp school education department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के चलते 15 नवंबर तक स्कूल (School Closed) बंद रहेंगे| कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे। लेकिन प्रदेश के समस्त स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं 15 नवंबर तक पूर्णतः बंद रहेंगी| इस सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा आदेश जारी किया गया है|

केंद्र सरकार ने अनलॉक 5 की गाइडलाइन्स के तहत सभी राज्यों को 15 अक्टूबर से कंटेनमेंट जोन के बाहर स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी। लेकिन अंतिम निर्णय लेने का अधिकार राज्यों को दिया गया| मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने फिलहाल कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं बंद रखने का फैसला किया गया है| कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है|

इसके साथ ही कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे। नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं होगा एवं ऑनलाईन पठन-पाठन की गतिविधियाँ पूर्व की तरह जारी रहेंगी। सभी स्कूलों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी एसओपी/गाईड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

school order


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News