महाकाल एक्सप्रेस में भोलेनाथ के लिये सीट रिज़र्व

वाराणसी से इंदौर के बीच 20 फरवरी से चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन में एक सीट भोलेनाथ शंकर के लिये आरक्षित की गई है। महाकाल एक्सप्रेस की बोगी नंबर बी-5 में सीट नंबर 64 भगवान महाकाल के लिए आरक्षित रहेगी। इस सीट को एक मिनी-मंदिर में तब्दील कर दिया गया है जिससे पूरी ट्रेन में भक्तिमय माहौल बन गया है।

दरअसल ये ट्रेन उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लेकर उज्जैन और ओंकारेश्वर तीर्थस्थलों की यात्रा कराएगी। ये सभी तीर्थस्थल महादेव शिव के ज्योतिर्लिंग हैं और इसीलिये इस ट्रेन में भक्तिमय वातावरण बनाने और श्रद्दालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया। हालांकि अब आईआरसीटीसी इस बात का खंडन कर रहा है, लेकिन पहले उन्हीं के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी थी। आपको बता दें कि इस रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंदौली के पड़ाव से रिमोट के जरिए इस ट्रेन को रवाना किया था। इस ट्रेन में धार्मिक यात्रा पर निकले मुसाफिरों का विशेष ध्यान रखा जाएगा, उनके लिये इसमें भजन-कीर्तन की व्यवस्था भी की गई है।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News