जिले में कोरोना से दूसरे डॉक्टर की मौत, चिरायु में ली आखिरी सांस

Kashish Trivedi
Published on -
corona

इटारसी/पिपरिया, राहुल अग्रवाल। कोरोना(corona) ने फिर एक चिकित्सक(doctor) की जान ले ली । जिले में यह दूसरी मौत है। पिपरिया सरकारी अस्पताल के डॉ एससी साहू की कल रात चिरायु(chirayu) अस्पताल में मौत हो गई वह विगत 22 दिन से भर्ती थे। मरीजो का इलाज करते हुए संक्रमित हुए थे डॉ साहू ।

इससे पहले इटारसी के निजी डॉ एनएल हेड़ा की भी कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी। डॉक्टर साहू पिपरिया शासकीय अस्पताल मे थे। 10 सितंबर को उनकी कोरोनावायरस रिपोर्ट पाजीटिव आई थी, शुक्रवार को भोपाल में इलाज के दौरान जिंदगी की जंग हार गए डॉ साहू 1995 से जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित है। और भोपाल में चिरायु अस्पताल में कॉविड का इलाज कराने भर्ती हैं दोनों एक साथ संक्रमित हुए थे।
नही थम रही रफ्तार रोज निकल से 50 से ज्यादा संक्रमित जिले में कोरोना से यह 54 वी मौत है।

जिले में 400 से ज्यादा एक्टिव केस है। अब निजी अस्पताल में भी कोरोना के मरीज भर्ती किये जाने लगे है साथ ही सेम्पलिंग की संख्या में भी लगातार इलाफा हो रहा है कल अवकाश के दिन भी 466 सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट आज आएगी। कल इटारसी में भी 45 पॉजिटिव केस मिले


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News