कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने अपने ही नेतृत्व पर उठाये सवाल, राहुल को लेकर कही बड़ी बात 

Atul Saxena
Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। अपनी बयानबाजी को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री और हॉकी में ओलंपिक पदक विजेता असलम शेर खान (Aslam Sher Khan) इंदौर पहुंचे। इंदौर में न सिर्फ असलम शेर खान (Aslam Sher Khan) ने कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय नेतृत्व पर सवाल खड़े किए वहीँ मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सत्ता परिवर्तन का दोषी उन्होंने कांग्रेस (Congress) की नीतियों को बताया। असलम शेर खान (Aslam Sher Khan) ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने किसानों और किसान आन्दोलन का बचाव किया।

कभी कांग्रेस (Congress) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पत्र लिखने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान (Aslam Sher Khan) आज भी अपनी बात पर अडिग हैं, उन्होंने इंदौर मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि उन्हें 2 साल का मौका मिले तो वो कांग्रेस को दोबारा उठा सकते है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनना चाह रहे हैं तो नेहरू गांधी परिवार (Nehru Gandhi family) का सवाल ही नहीं उठता और कोई बाहरी व्यक्ति को अध्यक्ष बनना चाहिए। जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ही कह चुके तो फिर किस बात की देरी हो रही है जल्द ही इस मसले का हल होना चाहिए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....