‘महाराज’ की मान गये शिवराज, पूरी की ये मांग

भोपाल।
किसानों को लेकर शिवराज सरकार ने राज्यसभा उम्मीदवार और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांग मान ली है।सरकार ने चना और सरसों की फसल की खरीद सीमा को बढ़ाने का फैसला किया है।इस संबंध में बीते दिनों सिंधिया ने कृषि मंत्री कमल पटेल को पत्र लिखा था ।इस पर कृषि मंत्री पटेल ने भी सिंधिया के सुझावों पर सहमति जताई थी और सभी जिलों से उत्पादकता की रिपोर्ट बुलाई थी।

दरअसल, सिंधिया ने कृषि मंत्री कमल पटेल को पत्र लिखकर चना और सरसों की फसल की खरीदी सीमा बढ़ाए जाने की मांग की थी, जिसमें उन्होने कहा ​था कि प्रदेश में इस बार चना और सरसों की बंपर पैदावार हुई है, जिसे देखते हुए 15 क्विंटल निर्धारित मात्रा की खरीदी को बढ़ाकर 20​ क्विंटल किया जाए जिससे किसानों को राहत मिलेगी।इस मांग को कृषि मंत्री गंभीरता से लिया और मुख्यमंत्री शिवराज से चर्चा की। जिसके बाद खरीद की सीमा में वृद्धि करने का फैसला लिया गया।।

सिंधिया ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल जी को पत्र लिखकर हमारे अन्नदाताओं की चना और सरसों की फसल की खरीद सीमा को 20 क्विंटल/हेक्टेयर तक बढ़ाए जाने का अनुरोध किया था। सरकार ने खरीद सीमा 13 क्विंटल से 20 क्विंटल/हेक्टेयर बढ़ाने का निर्णय लिया है।संकट के इस समय हमारे अन्नदाता साथियों के हित में लिए गए इस निर्णय के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषि मंत्री कमल पटेल प्रदेश के समस्त किसान भाइयों की ओर से धन्यवाद।निर्णय से पूरे प्रदेश के किसानों को लाभ मिलेगा।

क्या लिखा था सिंधिया ने पत्र में
सिंधिया ने कहा है कि मैं आपका ध्यान मध्य प्रदेश के किसानों की एक बड़ी गंभीर समस्या की ओर दिलाना चाहता हूं । हमारे प्रदेश में इस बार चने और सरसों की बंपर पैदावार हुई है। इन दोनों फसलों की सरकारी खरीद की सीमा अभी क़रीब 15 एवं 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर क्रमशः है।मेरा आपको सुझाव है कि यह प्रयास हो कि कोरोना संकट की इस घड़ी में प्रदेश के किसानों की चने और सरसों की फसल की सरकार द्वारा खरीद सीमा 20 क्विंटल तक वृद्धि की जाए तो संकट से जूझ रहे किसान को बहुत सहयोग और सहायता मिल जाएगी।मुझे आशा है मध्य प्रदेश के अन्नदाता के हित में शीघ्र ही आपका विभाग इस विषय में सकारात्मक एवं सशक्त कदम उठाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News