67 वे स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेशवासियों से अपील, सभी मिलकर मध्य प्रदेश को नंबर एक राज्य बनाने में सहयोग करें

cm shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से आज तक पूरे प्रदेश वासियों को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस की बधाइयां दी। शिवराज नए मध्य प्रदेश की उपलब्धियां गिनाते हुए मध्यप्रदेश के गौरव गाथा का गान किया साथ ही मध्य प्रदेश वासियों से प्रदेश को नंबर एक राज्य बनाने में सहयोग देने की अपील की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर, भोपाल और समूचे मध्यप्रदेश को स्वच्छता में नए मुकाम हासिल करने पर बधाइयां दीं। इसके अलावा शिवराज ने कहा जो मध्यप्रदेश पहले डाकुओं के लिए जाना जाता था आज वह मध्य प्रदेश शांति के टापू के रूप में पहचाना जाता है। चाहे डाकू है या नक्सल हो या सिमी हो हमने इन्हें जड़ से खत्म किया।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।