भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से आज तक पूरे प्रदेश वासियों को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस की बधाइयां दी। शिवराज नए मध्य प्रदेश की उपलब्धियां गिनाते हुए मध्यप्रदेश के गौरव गाथा का गान किया साथ ही मध्य प्रदेश वासियों से प्रदेश को नंबर एक राज्य बनाने में सहयोग देने की अपील की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर, भोपाल और समूचे मध्यप्रदेश को स्वच्छता में नए मुकाम हासिल करने पर बधाइयां दीं। इसके अलावा शिवराज ने कहा जो मध्यप्रदेश पहले डाकुओं के लिए जाना जाता था आज वह मध्य प्रदेश शांति के टापू के रूप में पहचाना जाता है। चाहे डाकू है या नक्सल हो या सिमी हो हमने इन्हें जड़ से खत्म किया।
चाहे सड़क की बात हो या सिंचाई के बढ़ते क्षेत्र की या प्रदेश की बढ़ती हुई जीडीपी की हमने हर क्षेत्र में नए मुकाम हासिल किए हैं। गेहूं के उत्पादन में हमने पंजाब को पीछे छोड़ा है, इसके लिए मैं मेरे किसान भाइयों को दिल से धन्यवाद देता हूं। हमने हर घर में जल पहुंचाया,पांच मेडिकल कॉलेज वाले मध्य प्रदेश के पास आज 24 मेडिकल कॉलेज हैं। अंग्रेजी की वजह से जो प्रतिभा पीछे रह जाती आज हमने इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू कर कल्ला और पन्नू के बच्चों को ऊंचाइयों छूने के नए अवसर दिए हैं।
जिस राज्य में पहले बालकों की संख्या ज्यादा हुआ करती थी आज लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद बेटियां खुली सांस में जीवन जी रही है।
मध्यप्रदेश में संस्कृति की नई परिभाषा लिखी जा रही है। चाहे महाकाल लोक की बात करें या सलकनपुर माता लोक की या ओमकारेश्वर की हर जगह सांस्कृतिक परिभाषा के नए अध्याय लिखे जा रहे हैं। लोगों को अध्यात्म से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इंदौर में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अलावा प्रवासी भारतीय दिवस और खेलो इंडिया मध्य प्रदेश में होने जा रहे हैं। इसमें पूरे देश विदेश के लोग मध्य प्रदेश में आएंगे और मध्य प्रदेश का गौरव देखेंगे। हमने एक और गरीब को घर मुहैया कराए वहीं दूसरी ओर युवाओं को रोजगार मुहैया कराने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत हमारी पूरी तैयारी है कि मध्य प्रदेश का कोई भी पात्र हितग्राही सरकारी योजनाओं से वंचित ना रहे।
मुख्यमंत्री मेधावी योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों की फीस मामा शिवराज भरवाएगा। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के होते हुए कोई बच्चा अनाथ नहीं रहेगा हम मिलकर प्रेम से उनको आगे बढ़ाएंगे और निशुल्क पढ़ाई प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना के तहत हम किसानों के खेतों तक सड़क ले जाने का प्रयास करेंगे।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं अपनी तरफ से अपनी टीम के साथ बहुत कुछ करने का प्रयास कर रहा हूं लेकिन आज मैं आपसे भी कुछ मांगता हूं।
मैं आपसे अपील करता हूं कि अपने जन्मदिन या शादी की सालगिरह पर एक पेड़ जरूर लगाएं। इतना ही नहीं अपने माता-पिता की पुण्य स्मृति पर भी पेड़ जरूर लगाएं। इसके अलावा मैं आपसे अपील करता हूं कि आप सभी संकल्प करें कि हम फालतू बिजली बर्बाद नहीं करेंगे हम ऊर्जा बचाएंगे। आप सभी लोग पानी की एक-एक बूंद बचाएं, पानी की एक भी बूंद बर्बाद ना करें। जितनी जरूरत हो केवल उतना ही पानी खर्च करें।
हमारी लाडली लक्ष्मी बेटियों की तरफ जो भी लोग बुरी नजरों से देखेंगे, उन्हें फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। मेरी आपसे अपील है कि बेटियों को बचाएं। मैं आप से अपील करता हूं कि हम सभी स्वच्छता के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को नंबर एक बनाने का प्रयास करेंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि हमने जो नशा मुक्ति अभियान चलाया है उसके अंतर्गत आप संकल्प लें कि खुद को नशे से दूर रखेंगे, अपने गांव को नशा मुक्त बनाएं अपने शहर को नशा मुक्त बनाएं और पूरे प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में हमारी मदद करें।
शिवराज ने कहा कि यदि हम सब मिलकर नागरिक कर्तव्यों का पालन करें तो मध्य प्रदेश न केवल देश का नंबर एक राज्य होगा बल्कि पूरी दुनिया का सबसे सुंदर राज्य होगा। मुझे बस आप सभी का सहयोग चाहिए। सभी लोग संकल्प लें कि हम सभी मिलकर मध्य प्रदेश को नंबर एक राज्य बनाएंगे।